पाँव में घुंघरू, चुटकी बजाए
राम की धुन में मगन हो जाए
हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
के राम जी का दीवाना
के राम जी का दीवाना
मेरे हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
रोम-रोम में राम रमाए
सिया राम जी की गाथा गाए
रुके ना कोई ठिकाना, के राम जी का दीवाना
हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
के राम जी का दीवाना
के राम जी का दीवाना
मेरे हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
सिया राम जी को दिल में बसाया
सीना फाड़ के सबको दिखाया
राम का तू परवाना, के राम जी का दीवाना
हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
के राम जी का दीवाना
के राम जी का दीवाना
मेरे हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
भक्तों में हनुमान बड़े हैं
राम चरण से ऐसे जुड़े हैं
जन्मों का बंधन पुराना, के राम जी का दीवाना
हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
के राम जी का दीवाना
के राम जी का दीवाना
मेरे हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
राम प्रभु का लेके सहारा
जग को दिखलाता उजियारा
भक्ति का दीपक जलाना, के राम जी का दीवाना
हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
के राम जी का दीवाना
के राम जी का दीवाना
मेरे हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
बबली, वक्त निकाल लिया कर
कभी तो प्रभु का जाप किया कर
जीवन पड़ेगा पछताना, के राम जी का दीवाना
हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना
के राम जी का दीवाना
के राम जी का दीवाना
मेरे हनुमान बलवाना के राम जी का दीवाना 🚩🙏